Ladli Behna Yojana: 15 जनवरी को म‍िलेगी लाडली बहना योजना की 32वीं क‍िस्‍त, खाते में आएंगे 1500

parmodkumar

0
4

लाडली बहना योजना का पैसा कब डालेंगे? इसका जवाब मिल गया है। मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए नए साल की पहली खुशखबरी आ गई है। जनवरी में मिलने वाली मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त की तारीख की जानकारी मिल गई है। जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव नर्मदापुरम के बाबई माखन नगर से प्रदेश की बहनों के खाते में 1500-1500 रुपये ट्रांसफर करने वाले हैं। लाडली बहना योजना का कार्यक्रम गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे के बाद शुरू होगा।

पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की किस्त 9 तारीख को जारी की गई थी। लाडली बहनों को पहले 1250 रुपये महीना मिला करते थे, लेकिन नवंबर से इसे बढ़ाकर 1500 रुपये हर महीने कर दिया गया है। 15 जनवरी को मुख्यमंत्री का बाबई माखन नगर में कार्यक्रम है। इस बारे में अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। हालांकि नर्मदापुरम में सीएम के कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। नर्मदापुरम की कलेक्टर सोनिया मीना लगातार तैयारियों का जायजा भी ले रही हैं।

क्या आपके खाते में आएंगे 1500 रुपये
मध्य प्रदेश की वे सभी महिलाएं, जिन्होंने इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा रखा है और पात्रता की शर्तों को पूरा करती हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। हालांकि इसके लिए ईकेवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने को भी कहा गया था। जिन महिलाओं ने ईकेवाईसी अभी तक नहीं कराया है, उन्हें झटका लग सकता है। वैसे यह काम बहुत ही आसान है। आपको बस समग्र पोर्टल पर जाना है। यहां आपको eKYC का विकल्प दिखेगा। अपना समग्र आईडी डालकर आपको लॉगिन करना है और आधार के जरिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन को पूरा कर देना है।

ऐसे चेक करें भुगतान की स्थिति
लाडली बहना योजना की भुगतान की स्थिति की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर भी मिल जाएगी। आपको पोर्टल पर जाकर ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ पर क्लिक करना होगा। अब अपना लाडली बहना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी डालना है। फिर अपने मोबाइल पर OTP को भरें और लेटेस्ट स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।

लाडली बहना के नए रजिस्ट्रेशन कब खुलेंगे
हालांकि मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं का एक सवाल अभी भी बना हुआ है कि नए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे? लाडली बहना योजना के नए फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया 2023 से बंद है। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि पैसा बढ़ता तो ठीक लेकिन नए रजिस्ट्रेशन कब चालू होंगे। लेकिन इस संबंध में इस बार भी कोई अपडेट नहीं मिल पाई है। अधिकारियों की मानें तो नए फॉर्म की योजना फिलहाल ठंडे बस्ते में ही है।