हरियाणा में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त के रूप में पात्र महिलाओं के खाते में 2100-2100 रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं। लेकिन बहुत सी महिलाओं के खाते में पैसा नहीं आया है। इस बीच विभाग की वेरिफिकेशन में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जानकारी मिली है कि महिलाओं के लिए शुरू की गई इस योजना में पुरुषों ने भी रजिस्ट्रेशन करा लिया है। दूसरी किस्त जारी करने के दौरान 25000 से ज्यादा नाम सामने आए हैं।
इन संदिग्ध मामलों में ऐसे कई पुरुष हैं, जिन्होंने महिला की तस्वीर लगाकर लाभ लेने की कोशिश की है। इसके अलावा दूसरे राज्यों की महिलाओं ने भी फॉर्म भर दिया। अब जांच के दौरान सारी पोल खुल गई है। जानकारी मिली है कि 1200 से ज्यादा ऐसे मामले हैं, जिनमें पुरुषों ने महिला की तस्वीर लगाकर फॉर्म भर दिया था। जबकि पंजाब से 11000, हिमाचल से करीब 2700, यूपी से 4800 के आसपास, दिल्ली से 2900 और राजस्थान से 1300 से ज्यादा महिलाओं ने हरियाणा सरकार की योजना के लिए आवेदन कर दिया है।
पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करने के चलते रुका पैसा
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 9.05 लाख महिलाओं ने फॉर्म भरा था। लेकिन वेरिफिकेशन के दौरान 7,01,965 महिलाएं ही पात्र पाई गईं। इनमें से भी 5.58 लाख ने ही ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी की है। अगर आपके खाते में एक भी किस्त नहीं आई है तो मतलब है कि आप पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करती हैं। अगर पात्रता की शर्तें पूरी करने के बाद भी पैसा नहीं आया है तो ईकेवाईसी की प्रक्रिया अधूरी हो सकती है।















































