लाडो लक्ष्मी योजना: 1.80 लाख इनकम वालों को भी मिलेंगे 2100 रुपये, पूरी करनी होंगी ये शर्तें!

parmodkumar

0
30

Lado Laxmi Yojana: हरियाणा की लाडो लक्ष्मी योजना का विस्तार कर दिया गया है, जिसके तहत कुछ शर्तों को पूरा करने के बाद 1,80,000 रुपये की आय सीमा वाली महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं।
महिलाओं के लिए लॉन्च हुई हरियाणा सरकार की दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में बदलाव के साथ-साथ विस्तार भी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कैबिनेट मीटिंग के बाद नए साल के मौके पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में योजना को लेकर कई घोषणाएं की गई हैं। लाडो लक्ष्मी योजना का विस्तार तो किया ही गया है, साथ ही उसमें बदलाव भी किए गए हैं। अब से हर महीने खाते में 2100 रुपये नहीं आएंगे। यही नहीं योजना के लिए वार्षिक आय सीमा 1 लाख रुपये को भी बढ़ाकर 1,80,000 रुपये कर दिया गया है।

सितंबर, 2025 में लॉन्च इस योजना में हरियाणा सरकार कई बदलाव कर चुकी है। अब साल 2026 के शुरू होते ही इस योजना का विस्तार किया गया है। मुख्यमंत्री के मुताबिक इस योजना के लिए अब तक 10 लाख 255 महिलाओं ने आवेदन किया है। इनमें से 8 लाख महिलाओं को इस योजना के तहत 2100 रुपये मिलने भी शुरू हो गए हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि बहन-बेटियों के लिए शुरू हुई दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का विस्तार किया गया है। योजना में कई बदलाव किए गए हैं, जिनमें से कुछ काफी अहम हैं।
अब खाते में 2100 रुपये नहीं आएंगे
हरियाणा सरकार की इस योजना में सबसे अहम बदलाव जो हुआ है, वह है हर महीने मिलने वाली राशि। पहली दो किस्तों के रूप में महिलाओं को 2100-2100 रुपये की राशि मिल भी चुकी है। लेकिन इसके बाद सरकार ने ऐलान किया था कि महिलाओं को हर महीने नहीं बल्कि हर तीन महीने का पैसा एक साथ मिलेगा। अब 1 जनवरी, 2026 को मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वर्तमान में जो 2100 रुपये बहन-बेटियों के खाते में जा रहे थे, उनमें से 1100 रुपये सीधे खाते में आएंगे। जबकि बाकी 1000 रुपये सरकार फिक्स डिपॉजिट (FD) कराएगी। इस तरह की तीन महीने में अब 6300 रुपये नहीं बल्कि 3300 रुपये ही मिलेंगे।
लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन की आय सीमा बढ़ी

लाडो लक्ष्मी योजना की पात्रता की शर्त थी कि इस योजना के लिए 1,00,000 रुपये सालाना आय की सीमा थी। अब इस योजना को विस्तार देते हुए परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 कर दिया है। हालांकि इस आय वर्ग के लिए कुछ शर्तें हैं। अगर महिलाएं उन शर्तों को पूरा करती हैं तो 1,80,000 रुपये सालाना आय पर भी आवेदन कर सकती हैं। योजना में इन महिलाओं को शामिल किया गया है।
ऐसी महिलाएं जिनके बच्चों ने 10वीं और 12वीं में 80 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए हों।
वे महिलाएं, जिनका कोई बच्चा कुपोषित या एनीमिया ग्रस्त था, फिर पोषित और स्वस्थ होकर ग्रीन जोन में आया हो।
निपुण मिशन के तहत कक्षा 1 से 4 तक ग्रेड लेवल प्रोफिशिंयसी प्राप्त करने वाले बच्चों की माताएं

कैसे करें लाडो लक्ष्मी योजना का आवेदन
लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन को आपको मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। इस मोबाइल एप के जरिए अगर आप पात्रता की शर्त पूरी करते होंगे तो आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप ‘ दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना ‘ पर क्लिक कर सकते हैं।

कब आएगी लाडो लक्ष्मी योजना की अगली किस्त
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त 3 दिसंबर को खाते में आई थी। उसी समय यह भी ऐलान हुआ था कि अब से तीन महीने का पैसा एक साथ खाते में आएगा। इस तरह अगली किस्त का पैसा मार्च, 2026 में आने की संभावना है।