हरियाणा की नायब सैनी सरकार रक्षाबंधन पर ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ शुरू करने जा रही है, जिसके तहत राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। पहले चरण में 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाली लगभग 50 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा।
लाडो लक्ष्मी योजनाः हरियाणा के CM नायब सैनी पूरा करेंगे चुनावी वादा, महिलाओं के खाते में जल्द आएंगे 2100 रुपये
हरियाणा की नायब सैनी सरकार रक्षाबंधन पर ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ शुरू करने जा रही है, जिसके तहत राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। पहले चरण में 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाली लगभग 50 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा।

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने इस योजना पर पड़ा अपडेट देते हुए बताया कि इसे चार चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मंत्री बेदी के अनुसार, पहले फेज में उन महिलाओं को शामिल किया जाएगा जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। इस चरण में लगभग 50 लाख महिलाओं को हर माह 2100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा सकती है। सरकार की यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
सरकार इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोर्टल तैयार करवा रही है। जैसे ही पोर्टल लॉन्च होगा, पात्र महिलाएं योजना में आवेदन कर सकेंगी। योजना की फाइनल रिपोर्ट सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई है और संभावना जताई जा रही है कि इसकी अधिकारिक घोषणा रक्षाबंधन के दिन की जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने पहले बजट में ही ‘ लाडो लक्ष्मी योजना ‘ के लिए 5000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया था। यह राशि योजना को सुचारू रूप से लागू करने और महिलाओं को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त मानी जा रही है।














































