लाडो लक्ष्मी योजना: अगर इन 9 योजनाओं में है आपका नाम तो नहीं मिलेंगे 2100 रुपये, देख लें लिस्ट!

parmodkumar

0
43

हर‍ियाणा की लाखों मह‍िलाओं को इंतजार है क‍ि 1 नवंबर से उनके खाते में हर महीने 2100 रुपये आने शुरू हो जाएंगे। हालांक‍ि अगर आप पहले से कुछ योजनाओं में पैसा ले रहे हैं तो फ‍िर आपको पैसा नहीं म‍िलेगा

पहले चरण में सिर्फ वे महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं, जिनके परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से कम है। माना जा रहा है कि पहले चरण में 20 लाख महिलाओं को फायदा होने वाला है। हालांकि लाडो लक्ष्मी योजना के दिशानिर्देशों के मुताबिक  अगर आप पहले से ही कुछ योजनाओं के तहत पैसा पा रही हैं तो आप इस योजना के लिए फॉर्म नहीं भर पाएंगी। ये योजनाएं कौन सी हैं, इसकी पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।

इन 9 योजनाओं का लाभ लेने वालों को नहीं मिलेंगे 2100 रुपये

क्रमयोजनाक‍ितना लाभ
1बुढ़ापा पेंशन3000 रुपये महीना
2विधवा पेंशन2500 रुपये महीना
3दिव्यांग पेंशन3000 रुपये महीना
4लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना3000 रुपये महीना
5कश्मीरी शरणार्थी परिवार सहायता योजना1500 रुपये महीना
6बौना भत्ता योजना1600 रुपये महीना
7तेजाब हमले से पीड़ित महिला व लड़कियों को सहायता योजनादिव्यांग पेंशन में 4.5 गुना बढ़ोतरी तक
8विधवा व अविवाहित पेंशन योजना2750 रुपये महीना
9पद्म अवार्डी के लिए हरियाणा गौरव सम्मान योजना10,000 रुपये महीन

अपात्रता की ये शर्तें भी कर लें नोट

  • अगर महिला या परिवार से कोई सदस्य इनकम टैक्स भरता है
  • महिला या परिवार के सदस्य की सरकारी नौकरी है
  • परिवार में कोई भी अगर सरकारी नौकरी से पेंशन लेता है
  • पहले चरण के लिए परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये तक ही है

    इन महिलाओं को मिलेगी छूट

    • कोई महिला स्टेज-3 या स्टेज-4 के कैंसर से पीड़ित हैं
    • कोई महिला किसी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हो
    • हीमोफिलिया, थैलीसीमिया, सिकल सेल एनिमिया से ग्रसित कोई महिला

      लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन जारी

      दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं। 25 सितंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल एप लॉन्च किया था। इस मोबाइल एप के जरिए आप आसानी से पता कर सकती हैं कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं। इसके अलावा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर स्टेटस जानने और शिकायत दर्ज करने का काम भी इसी मोबाइल एप के जरिए हो जाएगा।

      लाडो लक्ष्मी योजना का हेल्पलाइन नंबर

      दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म भरते वक्त अगर कोई दिक्कत आती है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। लाडो लक्ष्मी योजना का हेल्पलाइन नंबर 0172 4880500 और टोल फ्री नंबर 1800 180 2231 है।