राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर द सड़कनामा की टीम पहुंची नोहर विधानसभा के गांव लाखासर के सरकारी स्कूल में, इस सरकारी स्कूल की छात्राओं नेता इसा होना चाहिए, इस इलाके का सबसे बड़ा मुददा पानी का, खरीदकर पानी पीती हैं ये बेटियां, इन बेटियों को मानना है की राजनीती कैसी होनी चाहिए? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।
लाखासर के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने बताया इलाके का सबसे बड़ा मुददा
parmod kumar




































