सिरसा शहर के साथ लगते गांव शाहपुर बेगू में रात को किसान के घर लाखों रुपये की चोरी हो गयी, किसान जगदीश जाखड़ अपनी बूढी मां के साथ रहता है, रात को घर में सोया हुआ था, चोरों ने उनके घर में घुसकर छोटी संदूक उठा ले गए, जो कि सुबह गली में पड़ा मिला, उसका कुंडा तोड़कर उसमे 10 लाख रूपये की नकदी और करीब 13 तोले सोना ले गए, मामले की सुचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड टीम भी बुलाई है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
किसान के घर लाखों की चोरी| संदूक ले उड़े चोर| लाखों की नकदी-जेवरात पर हाथ साफ| Sirsa| Crime| Police|
lalita soni