लक्षित यादव रेवाड़ी जिले के गांव खिजुंरी के रहने वाले हैं। चाचा उदय सिंह ने बताया कि करीब चार साल पहले बाइक से गिरने के कारण लक्षित की रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। इस वजह से वह व्हील चेयर पर हैं।
चीन में हो रहे पैरा एशियन गेम्स में रेवाड़ी के लक्षित यादव ने शुक्रवार को कांस्य पदक जीता है। लक्षित ने जैवलिन थ्रो इवेंट में 21.20 मीटर भाला फेंक कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिजनों बेहद खुश हैं।
लक्षित यादव रेवाड़ी जिले के गांव खिजुंरी के रहने वाले हैं। चाचा उदय सिंह ने बताया कि करीब चार साल पहले बाइक से गिरने के कारण लक्षित की रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। इस वजह से वह व्हील चेयर पर हैं। पैरा प्रशिक्षक टेकचंद को जब लक्षित के बारे में पता चला तो उन्होंने हौसला बढ़ाया और खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके बाद 2021 में बहरीन में आयोजित हुई चतुर्थ एशियन यूथ पैरा गेम्स में 6.90 मीटर दूर गोला फेंककर और 17.95 मीटर दूर भाला फेंक कर दो पदक लक्षित ने जीते थे। इसके बाद इस साल जनवरी माह में गुजरात के नडियाद में आयोजित हुई 12वीं नेशनल पैरा एथलीट चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो और शॉटपुट में स्वर्ण व डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीता था।