लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ का बॉक्स ऑफिस से होने वाला है पत्ता साफ

Parmod Kumar

0
148

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ को बॉक्स ऑफिस पर लगे 12 दिन हो चुके हैं और इनका कमाई का आंकड़ा देख अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इनका बॉक्स ऑफिस से बोरिया बिस्तर पैक होने वाला है। दोनों ही फिल्मों की कमाई महज कुछ लाख पर सिमट कर रह गई है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ को देखने के लिए दर्शक की रुचि नजर नहीं आ रही है और सिनेमाघरों खाली पड़े हैं। इस वजह से कई जगहों पर भारी मात्रा में शोज भी कैंसिल हुए हैं। आइए बताते हैं ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ का 12वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा।सबसे पहले बात करते हैं ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई की तो इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार को भी बना चुके हैं। हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप के हिंदी रीमेक ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ एक बार फिर करीना कपूर नजर आई। इस फिल्म की 12वें दिन कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली। ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने पहले हफ्ते में 50 करोड़ का कलेक्शन किया। मगर 12वें दिन आते आते ये फिल्म 50 लाख पर सिमट गई। इस हिसाब से दूसरे हफ्ते में इसने 5.15 करोड़ का बिजने किया है। अब बात करें आनंद एल राय की ‘रक्षाबंधन’ की तो इसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर समेत कई स्टार्स नजर आए। पहले हफ्ते ‘रक्षाबंधन’ ने 37 करोड़ की कमाई की तो दूसरे हफ्ते में ये कमाई 4.40 करोड़ रही। ‘रक्षाबंधन’ के लिए दूसरा हफ्ता बहुत ही ज्यादा डिजास्टर साबित हुआ। वहीं ‘रक्षाबंधन’ की कमाई अब तो बहुत ही ज्यादा गिर चुकी है। 12वें दिन, सोमवार को अक्षय कुमार की फिल्म ने सिर्फ 40 लाख का बिजनेस किया। अब तक कुल कमाई 42 करोड़ रुपये हो चुकी है।