लालू प्रसाद यादव बोले – 2024 में नरेंद्र मोदी को हटाना है

Parmod Kumar

0
121

लालू प्रसाद यादव से पत्रकारों द्वारा 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा हमें तानाशाही सरकार को हटाना है, नरेंद्र मोदी को हटाना है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वाह झूठ बोलते हैं, महागठबंधन सरकार पर लगाए जा रहे सभी आरोप गलत हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सुशील कुमार मोदी ने 16 अगस्त को कहा था कि महा गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में बाहुबलीयों की भरमार है। विजय चंद्रा नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि विपक्ष के पास नरेंद्र मोदी सरकार को हटाने के लिए कोई भी खास एजेंडा नहीं है। विपक्ष सरकार की कमियों पर बात ना कर सीधा मोदी पर हमला करता है। वैसे मोदी को हटाने की बात कौन कर रहा है, जो भ्रष्टाचार के आरोप में कई सालों से जेल में बंद है। गोपी यादव नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘ मेडिकल के नाम पर जेल से बाहर लोग मोदी को हटाने की बात कर रहे हैं, अपना किया हुआ भ्रष्टाचार को देख लीजिए।’ अनिल नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि चलिए अब तो आपका बेटा उपमुख्यमंत्री बन गया है, आइए बिहार में बैठकर सरकार का मजा लीजिए। राजू सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – सरकार में रहने के दौरान आपके द्वारा किए गए घोटाले से हर कोई वाकिफ है, अब फिर बिहार में लूट होगी। नेहा नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं, ‘मोदी को हटाने के लिए लालू प्रसाद यादव जैसा मजबूत नेता चाहिए।’ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। तेज प्रताप यादव को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो वह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री होंगे लेकिन उन्हें पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं तेजस्वी यादव को गृह मंत्रालय समेत पांच विभाग दिए गए हैं।