जुलाई सत्र के लिए बढ़ी री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

Parmod Kumar

0
170

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 31 जुलाई 2022 पंजीकरण कर सकते हैं। इस संबंध में इग्नू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं। दाखिले के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी को 250 रूपए शुल्क का भुगतान करना होगा।आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज के फोटो की स्कैन काॅपी की जरूर पड़ेगी। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र भी संबंधित अभ्यर्थी को अपलोड करना होगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आवेदन नहीं किया जा सकता है। इसलिए अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि या उससे पहले तक पंजीकरण जरूर कर लें। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी आवेदन फाॅर्म को अच्छी तरह से जरूर पढ़ें। केवल नियमानुसार किया गया पंजीकरण की मान्य होगा। अन्यथा रद्द कर दिया जाएगा।