हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कृषि विकास अधिकारी ,ग्रुप-बी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए कल यानी 19 जुलाई 2022 आवेदन की लास्ट डेट है। अभ्यर्थी HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा। अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर या बीएससी एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।















































