जींद: चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने तीन प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक छात्रा ने प्रधानमंत्री कार्यालय, महिला आयोग, शिक्षा मंत्री, राज्यपाल और सीएम को उत्पीड़न की शिकायत भेजी है। मामला संज्ञान में आने पर वाइस चांसलर ने जांच कमेटी गठित कर अगले आदेश तक तीनों प्रोफेसरों के विश्वविद्यालय आने पर रोक लगा दी है। वहीं इस मामल में महिला आयोग ने कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है।
शिकायत में लगाए ये आरोप
पीएम ऑफिस भेज की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि एक शिक्षक ने क्लास के दौरान अश्लील और जातीय टिप्पणी की। छात्राओं से बार-बार व्यक्तिगत सवाल पूछे गए। छात्राओं के पहनावे को लेकर सेक्सुअल कमेंट किए गए। इंटरनल मार्क्स और अटेंडेंस के बहाने दबाव बनाने की भी बात कही गई। एक शिक्षक पर देर रात वीडियो कॉल करने और आपत्तिजनक फोटो भेजने का भी आरोप लगाया गया है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. रामपाल सैनी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद जांच कमेटी बनाई गई है। सांसद दीपेंद हुड्डा और जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
दिग्विजय चौटाला ने की ये मांग
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस गंभीर मामले में सबसे पहले पुलिस तुरंत एफआईआर दर्ज करें और आरोपियों की गिरफ्तारी करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई ऐसे घिनौने कृत्य करने के बारे में न सोचे, इसके लिए सरकार को सख्त से सख्त और निर्णायक कदम उठाने चाहिए। दिग्विजय ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए और तुरंत जांच करवाकर बेटियों को न्याय दिलाना चाहिए। जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने इस मामले की जांच में कोई ढिलाई छोड़ी तो जजपा और छात्र संगठन इनसो सड़क पर उतरकर पुरजोर विरोध करेंगे।













































