Latest India News-नए साल 2025 पर भारतीय जल्द ही रूस में वीजा-फ्री यात्रा करने में सक्षम हो सकते हैं.

parmodkumar

0
7

नई दिल्ली: भारतीय जल्द ही रूस में वीजा-फ्री यात्रा करने में सक्षम हो सकते हैं. ये नया सिस्टम 2025 के वसंत में शुरू होने की संभावना है. इससे पहले जून में, रिपोर्टें सामने आईं थी कि रूस और भारत ने वीजा-फ्री यात्रा को लागू करेगा.

बता दें कि अगस्त 2024 से, भारतीय रूस की यात्रा के लिए ई-वीजा के लिए पात्र हैं, जिसे संसाधित होने में लगभग चार दिन लगते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जारी किए गए ई-वीजा की संख्या के मामले में भी भारत टॉप पांच देशों में शामिल हो गया, जहां 9,500 ई-वीजा भारतीय यात्रियों को दिए गए.