ताजा खबर सोमवार से अनलॉक के नए नियम लागू हुए हैं, धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक आयोजनों पर रोक जारी रहेगी।

Parmod Kumar

0
550

जैसे-जैसे कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है, वैसे-वैसे लॉकडाउन खत्म हो रहा है और अनलॉक के रूप में लोगों को राहत मिल रही है। ताजा खबर दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान से है। यहां सोमवार से अनलॉक के नए नियम लागू हुए हैं। दिल्ली में Unlock 5.0 लागू हुआ है। दिल्ली में कोरोना के कारण जारी प्रतिबंधों के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार से होटल, बैंक्वेट हाल आदि को खोलने व शादी समारोह आयोजित करने की छूट दे दी है। जिम व योग संस्थान को पचास फीसद क्षमता के साथ शुरू करने की इजाजत दी गई है। बहरहाल, किसी भी राज्य में अभी स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। डीडीएमए की तरफ से शनिवार को जारी यह आदेश 28 जून सुबह पांच बजे से पांच जुलाई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। बीते सप्ताह डीडीएमए ने पब्लिक पार्कों, उद्यानों और गोल्फ क्लब को 21 जून से खोलेने की अनुमति दी थी, साथ ही रेस्टोरेंट आदि को भी 50 फीसद बैठने की क्षमता के साथ सुबह आठ बजे से रात 10 बजे खुलने की छूट दी गई थी। मौजूदा आदेश के मुताबिक पिछले दो सप्ताह दी गई सभी छूट जारी रहेंगी। सभी बाजार, शापिग कांप्लेक्स व मॉल पहले की तरह सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। धार्मिक स्थल भी खुलेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं के आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। यह नहीं खुलेंगे : सिनेमा हाल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्पा, स्विमिग पूल आडिटोरियम, असेंबली हाल, स्कूल, कालेज व कोचिग संस्थान।

इन पर रोक जारी : सभी तरह के धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक आयोजनों पर भी रोक जारी रहेगी  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में कोविड-19 मामलों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट के मद्देनजर 28 जून से और ढील देने की घोषणा की है। नए दिशानिर्देश रविवार को जारी किए गए, जो सोमवार 28 जून को सुबह 5 बजे से लागू हो गए। अब सभी दुकानों, क्लबों, जिमों, रेस्तरां, मॉल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने कर्मचारियों का टीकाकरण सुनिश्चित करना होगा। शाम छह बजे तक सरकारी कार्यालय खुल सकेंगे। जिन कार्यालयों में 25 से कम कर्मचारी हैं, वहां पूरी क्षमता के साथ काम शुरू किया जा सकता है। हालांकि, जहां 25 से अधिक कर्मचारी हैं, वहां केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही अनुमति दी जाएगी। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों का टीकाकरण हो, शाम 7 बजे तक संचालन कर सकेंगे।