भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल

Parmod Kumar

0
138

Royal Enfield ने अपनी नई क्रूजर बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जिसमें पहला वेरिएंट रेट्रो और दूसरा वेरिएंट मेट्रो है। कंपनी ने इन बाइको की कीमत अलग अलग वेरिएंट के आधार पर तय की है। इसमें पहले रेट्रो वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये  है।दूसरे वेरिएंट मेट्रो की शुरुआती कीमत 1,63,900 रुपये तय की गई है। इसके अलावा मेट्रो वेरिएंट के तहत लॉन्च की गई रेबेल सीरीज की शुरुआती कीमत 1,68,900 रुपये तय की गई है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 अपनी कंपनी की दूसरी सबसे कम कीमत वाली बाइक बन चुकी है पहली बाइक बुलेट 350 है जिसकी शुरुआती कीमत 1.47 लाख रुपये है। अगर आप इस रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस बाइक के इंजन से लेकर इसके फीचर्स तक की कंप्लीट डिटेल। इस क्रूजर बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इस रॉयल एनफील्ड हंटर को लेटेस्ट जे सीरीज प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 349 सीसी का इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके रेट्रो वेरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम और मेट्रो वेरिएंट में डबल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। फीचर्स की बात करें तो बाइक में एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल इंडिकेटर, स्विच गियर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जैसे फीचर्स को दिया गया है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस नई हंटर 350 बाइक को बतौर अर्बन क्रूजर बाइक लॉन्च किया है। रेट्रो वेरिएंट को कंपनी ने दो कलर वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें फैक्ट्री ब्लैक और फैक्ट्री सिल्वर कलर शामिल है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मेट्रो की डैपर सीरीज को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर डैपर व्हाइट, दूसरा कलर डैपर ऐश और तीसरा कल डैपर ग्रे है। इस बाइक की डैपर सीरीज की शुरुआती कीमत 1,63,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।