होम Fold launched लॉन्च हुआ दुनिया का पहला लेफ्ट-राइट फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold Tecno Phantom V Fold launched: पिछले कुछ सालों में Samsung, Motorola, Huawei जैसी स्मार्टफोन कंपनियां लगातार फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। खबर है कि Vivo भी जल्द Foldable Smartphone मार्केट में एंट्री कर सकती है। बार्सिलोना में चल रहे टेक शो Mobile World Congress (MWC) 2023 में टेक्नो ने भी अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हम आपको बता रहे हैं Tecno के पहले फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold के बारे में…
Tecno Phantom V Fold Features
टेक्नो फैंटम वी फोल्ड कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। लेफ्ट-राइट फोल्ड होने वाला यह दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट में मीडियाटेक का फ्लैगशिप Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है। Tecno Phantom V ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है।
डिवाइस में ड्यूल 5G प्रोसेसर दिया गया है जो खासतौर पर डिवाइस के लिए कस्टमाइज किया गया है। यह चिपसेट एडवांस्ड TSMC 4nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बेस्ड है और कम बैटरी खपत के साथ फोल्डेबल डिवाइस में बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करता है।
Tecno Phantom V Fold को अल्ट्रा-क्लियर 5-लेंस फोटोग्राफी सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में सुपर लाइट-सेंसिटिव कस्टम सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और दो रियर लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। हैंडसेट में दिए गए सिस्टम को लेकर दावा है कि फोन के फोल्डिंग डिजाइन द्वारा बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलेगा।
इसके अलावा टेक्नो का कहना है कि फैंटम V Fold इकलौता ऐसा फोल्डेबल फोन है जो डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर के साथ आता है। फिलहाल टेक्नो ने अपने फोल्डेबल फोन के बारे में और कोई जानकारी शेयर नहीं की है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में अपने फोल्डेबल डिवाइस के बारे में और जानकारी उपलब्ध कराएगी।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok