पुलिस पर भड़के लॉ स्टूडेंट्स| गालियां निकाली, थप्पड़ जड़े? Sirsa police| CDLU Law Students|

parmodkumar

0
4

सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट्स ने आज डीसी को ज्ञापन सौंपा, आरोप है कि कई दिन पहले बस स्टैंड के पास पुलिस कर्मचारियों ने शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की, उनको थपड मारे, उन्होने अस्पताल से एमएलआर कटवाई, उसके बाद डीएसपी ने ब्यान भी दर्ज किये लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, अब इस मामले में रजिनामा का दबाव डाला जा रहा है, स्टूडेंट्स ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अंजू सेन|