फर्जी है लॉरेंस! मिलिए अनिल बिश्नोई से, जो है 10000 काले हिरणों का सच्चा रखवाला, 300 शिकारियों के लिए बने काल !

parmodkumar

0
16

नई दिल्ली: बात साल 1990 की है। राजस्थान के हनुमानगढ़ में जंगलों की कटाई और जंगली जानवरों की हत्या रोकने के लिए एक सम्मेलन बुलाया गया था। कॉलेज में पढ़ने वाला महज 17-18 साल का एक नौजवान भी यहां मौजूद था। सम्मेलन में जानवरों के शिकार पर चिंता जताई गई और उन लोगों को याद किया गया, जिन्होंने अपनी जिंदगी काले हिरणों की रक्षा में लगा दी। नौजवान के दिल पर इस सम्मेलन में कही गई बातों का गहरा असर पड़ा और उसने काले हिरणों के शिकारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ने का फैसला कर लिया।

इस नौजवान का नाम था अनिल बिश्नोई, जो आज राजस्थान में काले हिरणों के रक्षक के तौर पर जाने जाते हैं। अनिल पिछले करीब 32-33 वर्षों से ना केवल काले हिरणों और चिंकारा के शिकारियों से लड़ रहे हैं, बल्कि इन जीवों की प्यास बुझाने के लिए निजी कोष से उन्होंने 60 से ज्यादा तालाब भी खुदवाए हैं। राजस्थान में बिश्नोई समाज काले हिरण को बहुत पवित्र मानते हैं और अनिल ने इस भाव को साबित करके दिखाया है।

शिकारी ने सिर पर तान दी थी बंदूक

अनिल बिश्नोई ने सम्मेलन से लौटने के बाद काले हिरणों को बचाने का संकल्प तो ले लिया, लेकिन ये लड़ाई आसान नहीं थी। द बेटर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने मिशन को पूरा करने के लिए उन्होंने गांव के लोगों के साथ मिलकर एक बैठक की। अनिल ने गांव वालों से कहा कि अगर किसी को भी पता चले कि जंगल में कहीं पर काले हिरण का शिकार हो रहा है, तो तुरंत उन्हें बताएं।

इस तरह काले हिरणों को बचाने की मुहिम शुरू हो गई। एक दिन उन्हें खबर मिली कि जंगल में कुछ शिकारी घात लगाकर बैठे हैं। अनिल ने अपनी मोटर साइकिल उठाई और तुरंत जंगलों की तरफ रवाना हो गए। हालांकि, जब तक अनिल पहुंचते, एक शिकारी ने पांच काले हिरणों का शिकार कर लिया था। वहां पहुंचते ही अनिल ने शिकारी को रोकने की कोशिश की, जिसपर उसने उनके सिर पर बंदूक तान दी।

पकड़े 300 शिकारी, बचाए 10 हजार हिरण

लेकिन, बंदूक देखकर भी अनिल नहीं डरे और जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच गई, उन्होंने उस शिकारी को रोके रखा। शिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया। अपने मिशन में अनिल बिश्नोई अभी तक, खुद की जान हथेली पर रखकर 300 से ज्यादा शिकारियों को पकड़ चुके हैं, जिनमें से कई जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचे।

काले हिरणों को बचाने के लिए अनिल की लड़ाई केवल शिकारियों से ही नहीं है, बल्कि दूसरे तरीकों से भी वो धरती के इस सुंदर जीव की रक्षा करने में जुटे हैं। इनमें कुत्तों के हमलों और सड़क दुर्घटनाओं से इन्हें बचाना भी शामिल है। वह अब तक, 60 ग्राम पंचायतों में 10 हजार से ज्यादा चिंकारा और काले हिरणों की सुरक्षा सुनिश्चित कर चुके हैं।

काले हिरणों को बचाने के लिए अनिल की लड़ाई केवल शिकारियों से ही नहीं है, बल्कि दूसरे तरीकों से भी वो धरती के इस सुंदर जीव की रक्षा करने में जुटे हैं। इनमें कुत्तों के हमलों और सड़क दुर्घटनाओं से इन्हें बचाना भी शामिल है। वह अब तक, 60 ग्राम पंचायतों में 10 हजार से ज्यादा चिंकारा और काले हिरणों की सुरक्षा सुनिश्चित कर चुके हैं।