पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही अग्निपथ योजना को समाप्त कर रेगुलर भर्ती योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं के हित में नहीं है। इस योजना में युवाओं का शोषण किया जा रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच गई है। इस समय यह प्रदेश बेरोजगारी में देशभर में नंबर वन बन चुका है। हलका मुलाना विधायक वरुण चौधरी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा केंद्र सरकार युवाओं को स्थायी नौकरी नहीं दे पा रही है। जिससे बेरोजगार युवा परेशान हो चुके हैं। सीएमआईई की रिपोर्ट बताती है कि सरकार बीते सालों में सबसे कम नौकरियां युवाओं को दे पाई है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के साथ-साथ गुंडाराज का बोलबाला है। जिन पुलिस वालों के कंधों पर जनता की सुरक्षा का जिम्मा है वह भी सुरक्षित नहीं है। विधायकों तक को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। ऐसे में प्रदेश की जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है। उन्होंने कहा कि दिन ब दिन बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। पैट्रोल, डीजल, गैस सहित रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजों के दाम आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। चुनावों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी या नहीं इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
जिला परिषद, ब्लॉक समिति व पंचायतों के चुनावों के बारे में रणनीति बनाई जा रही है। हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए ध्यान केंद्रित कर रही है। जल्द ही पदाधिकारियों की नियुक्तियां भी की जाएगी। आम आदमी पार्टी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष हुड्डा बोले- कांग्रेस के सत्ता में आते ही समाप्त की जाएगी अग्निपथ योजना
Parmod Kumar