जानें बिना दवाई के खरपतवार घास खत्म करने का No.1 देसी फॉर्मूला

Parmod Kumar

0
835

खेती में किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इनमे से एक बड़ी समस्या है खरपतवार। खरपतवार ज्यादातर मेड़ों पर, रास्तों में, नालियों में काफी ज्यादा होते हैं और किसान इन्हे ख़त्म करने के लिए कई महंगी स्प्रे भी करते हैं। लेकिन काफी खर्चा करने के बाद भी खरपतवार खत्म नहीं होते। इसी लिए आज हम आपको बिना दवाई के खरपतवार ख़त्म करने का सबसे आसान और देसी तरीका बताने जा रहे हैं। इस फॉर्मूले के इस्तेमाल से आप कुछ ही दिन में खेत से खरपतवार और घास को बिलकुल ख़त्म कर सकते हैं और इससे आपकी फसल को भी कोई नुकसान नहीं होगा। इसके 100 प्रतिशत बढ़िया रिज़ल्ट मिलेंगे और ये फार्मूला कभी फेल नहीं होगा। धान का सीज़न चल रहा है और इन दिनों बारिश के कारण धान के चारो और बहुत ज्यादा घास और खरपतवार उग आते हैं। हम आपको एक ऐसी देसी स्प्रे के बारे में जानकारी देंगे जिसे किसान घर पर ही तैयार कर सकते हैं और आपको किसी भी प्रकार के कैमिक्ल के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ेगी और सारी घास नष्ट हो जाएगी। इस स्प्रे को तैयार करने के लिए आपको एक लीटर ताज़ा पानी लेना है, 500 ml सिरका लेना है और 700 ml टाइल क्लीनर लेना है और 20ml सिल्का लेना है। इन सभी चीजों को मिलकर 16 लीटर वाले स्प्रे टैंक में एक लीटर ये दवाई डालकर आपको खरपतवारों के ऊपर स्प्रे कर देना है। इससे बहुत कम समय में सभी खरपतवार जड़ से ख़त्म हो जाएंगे।