जानें फ्री में गोबर से वर्मी खाद बनाने की पूरी विधि

Parmod Kumar

0
734

किसान भाइयों आप जानते ही होंगे कि केंचुआ खाद यानि कि वर्मी कम्पोस्ट एक काफी अच्छी खाद होती है। इसकी काफी डिमांड रहती है। इसीलिए किसान भाई केंचुआ फार्मिंग भी कर सकते हैं जिसमे केंचुए को पाल के बेचा जाता है और केंचुए से खाद बनके भी बेचीं जाती है। इसी के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे केंचुआ फार्मिंग शुरू कर सकते हैं और काफी अच्छा मुनाफा ले सकते हैं। किसान खेती के साथ साथ केंचुआ खाद का प्लांट शुरू कर लाखों रुपए प्रति एकड़ कमा सकते हैं। हर किसान को खेती में फसल की अच्छी पैदावार के लिए जैविक खेती करनी चाहिए, जिससे उनकी फसल का उत्पादन तो अधिक होगी ही और उनकी फसल की लागत भी कम हो जाएगी । किसान अपनी फसल में जैविक खाद का प्रयोग करे जो की बहुत सस्ता पड़ता है। आज हम आपको वर्मी कम्पोस्ट त्यार करने का सबसे सस्ता और आसान तरीका बताने जा रहे है। आप फ्री में गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार कर सकते हैं और इसे अपने खेत में इस्तेमाल करने के साथ साथ इसे बेचकर लाखों रुपए की कमाई भी कर सकते हैं, क्योकि ये खाद काफी ज्यादा महंगी बिकती है। किसान अपने खेत में ही बेड बनाकर गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर सकते हैं। सबसे पहले आप को वर्मी कम्पोस्ट के लिए जगह का सेलक्शन करना है, इस जगह पर पानी की सुविधा होनी चाहिए, जगह समतल होनी चाहिए, इस पर हलकी सी ढालान होनी चाहिए ता जो इस पर पानी ना रुक सके।