कॉटन छोड़ अनार की खेती| लाखों की कमाई| उत्पादन सुनकर हिल जायेंगे| Anar ki kheti | Agriculture| Sirsa|

lalita soni

0
338

सिरसा जिले के गांव शेरपुरा में युवा किसान संदीप सिंवर ने अनार की खेती कर इस इलाके में अच्छी खासी पहचान बनाई है, थोड़े समय में ही अनार का जबरदस्त उत्पादन ले लिया है, जो किसान अनार की खेती करना चाहते हैं, ये वीडियो उनके लिए हैं, कैसे पौधे से लेकर बीमारी और मार्केटिंग के तरिके बताएं हैं, पहले संदीप सिंवर इसी जगह में कॉटन की खेती करते थे, लेकिन अब इसी बालू मिटटी में अनार पैदा कर साबित कर दिखाया है कि किसान की मेहनत के आगे सब कुछ छोटा पड जाता है, अब लाखों रूपये की कमाई कर चुके हैं, आप भी देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|