इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इस समय लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। लगातार मौसम परिवर्तन के कारण बच्चों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में उनकी विशेष देखभाल करने की आवश्यकता होती है। गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों की संख्या भी बढ़ने लगी है। जिससे बच्चों को डेंगू, मलेरिया का खतरा भी हो सकता है। ऐसे में घर के अंदर और बाहर साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। कहीं भी गंदा पानी जमा नहीं होने देना चाहिए।
शिशु रोग विशेषज्ञ डा. आभा जैन के अनुसार, वायरल से बचाने के लिए बच्चों को भीड़ वाली जगहों पर लेकर न जाएं। जब भी वह बाहर से घर के अंदर आए तो उनके हाथ हैंडवाश से धुलवाएं। पांच साल से कम उम्र के बच्चों को साल में एक बार फ्लू वैक्सीन लगवाने से वायरल आदि से बचाव होता है। इस मौसम में बच्चों के खानपान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। उन्हें बाहर का बिल्कुल न खाने दें। घर पर बना खाना ही खिलाना चाहिए क्योंकि अभी फूड पाइजनिंग के मामले भी बढ़ रहे हैं।