होम LIC LIC Recriutment 2023: एलआईसी ने अलग-अलग पदों पर निकाली बंपर भर्ती भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी एक भरोसे का नाम है. यही वजह है कि निवेशक बिना सोचे समझे एलआईसी की योजनाओं में अपना पैसा लगा देते हैं. क्योंकि बेहतर रिटर्न और सुरक्षा के लिहाज से एलआईसी की पॉलिसी काफी सेफ समझी जाती हैं. वहीं, कई लोगों की चाह एलआईसी में नौकरी करना होता है. अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो एलआईसी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देशभर में 9300 से ज्याता भर्तियां निकाली हैं. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिना देरी किए नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. एलआईसी के नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफीसर समेत अलग-अलग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए कोई भी इच्छुक उम्मीदवार एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर विजिट कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 रखी गई है.
क्या रखी गई है योग्यता (LIC Recriutment 2023)
एलआईसी के इन पदों पर आवदेन के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय पर ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है. इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों ने भारतीय बीमा संस्थान मुंबई से फेलोशिप कर रखा है, वो भी इन पदों के लिए आवदेन कर सकते हैं.
यह होगी चयन प्रक्रिया (LIC Recriutment 2023)
उम्मीदवारों का चयन यूपीएससई के पैर्टन पर किया जाएगा. इसके लिए प्रिलिम्स, मेंस और इंटरव्यू की व्यवस्था रखी गई है. तीनों एग्जाम में आए नंबर के आधार पर ही चयन किया जाएगा. प्रीलिम्स एग्जाम 12 मार्च और मेंस एग्जाम 8 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok