हरियाणा में हल्की बारिश के आसार, तेज हवाओं से गिरा पारा

Parmod Kumar

0
698

हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने तेज हवा, अंधड़ और गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। प्रदेशभर में मंगलवार को दिनभर तेज हवाएं चलीं। इससे लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिली। हिसार में पिछले चार दिन से 45 या इससे ऊपर चल रहा पारा मंगलवार को लुढ़ककर 42.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। अंबाला में अधिकतम तापमान में सबसे अधिक गिरावट आई है। वहां, दिन का पारा 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है।