जिले भर में सरसों की खरीद मंडियों में शुरू हो चुकी हैं, जबकि एक अप्रैल से गेहूं की फसलों की खरीदारी भी शुरू हो जाएंगी। मौसम में बार-बार बदलाव के चलते किसानों को गेहूं की फसलों की चिंता सता रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने से गेहूं की फसलों को नुकसान की संभावना है।
कृषि विशेषज्ञ डॉ. सीबी सिंह के अनुसार मौसम में बदलाव के चलते जिले भर में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई हैं। अब गेहूं की फसल पक कर तैयार हो रही हैं। अभी गेहूं की फसल को किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। जबकि मौसम में बदलाव के चलते ज्यादा बारिश होने से पक कर तैयार हो चुकी गेहूं की फसल को नुकसान की संभावना बनी रहती हैं।