हरियाणा के पानीपत जिले में बीते काफी समय से बिजली की किल्लत चल रही है। रोजाना फीडरों पर मरम्मत का काम चलने की वजह से सुबह से शाम तक घंटों-घंटों के बिजली कट लगाए जा रहे हैं। जिले में आज भी 5 फीडरों पर सुबह 8 बजे से बिजली कटौती शुरू हो जाएगी। 4 से 6 घंटे तक बत्ती गुल रहेगी। गोहाना रोड चौड़ीकरण, लटकी हुई तारों को ठीक करना व अन्य मेंटेनेंस कार्य किए जाने हैं। इसलिए आज 11 केवी सिंबा, ताजपुर फीडर पर सुबह 9 से 4 बजे तक,11 केवी सिवाह एपी, गोहाना रोड पर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक, 33 केवी गोहाना रोड फीडर पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक, 11 केवी धर्मगढ़ एक व दो, गांव शेरा फीडर पर सुबह 9 बजे से 5 बजे तक, 33 केवी अलुपुर में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक शटडाउन रहेगा, जिससे 18 से ज्यादा गांवों में बिजली गुल रहेगी। 33 केवी बिहोली पावर स्टेशन से 11केवी सिंबला एपी, ताजपुर बुड्डा एपी प्रभावित होगा। 132केवी पानीपत पावर स्टेशन से 11केवी सिवाह एपी व गोहाना रोड पर प्रभाव पड़ेगा। 132केवी पानीपत से 11केवी जीटी रोड, रेलवे रोड, शेड एरिया, महावीर कॉलोनी, सिटी 1 व 2, रामलाल चौक और NHBC क्षेत्र प्रभावित होंगे। 33केवी धर्मगढ़ से 11केवी धर्मगढ़ डीएस, तिराना डीएस, धर्मगढ़ एक व दो एपी, शेरा-दो एपी प्रभावित होगा। 132केवी मतलौडा पावर स्टेशन से 11केवी अलुपुर एपी, आरडीएस व नैन एपी क्षेत्र प्रभावित होगा।