हरियाणा के सिरसा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज अलसुबह पंजाब के बठिंडा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रेड करके लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश किया है, पंजाब पुलिस और वहां के स्वास्थ्य विभाग को साथ लेकर बठिंडा के इंद्रानी हॉस्पिटल में रेड की गयी थी, बता दें कि सिरसा के सीएमओ डॉ सुरेंदर नैन को सुचना मिल रही थी कि हरियाणा के सिरसा की महिलाएं पंजाब के बठिंडा में जाकर लिंग जांच करवा रही है, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सिरसा ने एक टीम का गठन किया जिसमें डॉ राजेश चौधरी और डॉ बुधराम को भेजा गया, लिंग जांच का सौदा 42 हजार रूपये में किया गया था, सभी नोट के नंबर पहले दर्ज किये गए, उसके बाद जब टीम ने हॉस्पिटल से सम्पर्क किया तो उन्होंने टीम यानि लिंग जांच करवाने के लिए फतेहाबाद बुलाया, उसके बाद वहां से कुछ लोग गाड़ी लेकर सरदूलगढ़ होते हुए बठिंडा पंजाब में पहुंच गए जहां पर इंद्रानी हॉस्पिटल में डॉ गुप्ता ने अपनी मशीन पर बैठकर महिला के लिंग की जांच करके लड़का होना बताया, उसके बाद डॉ को करीब 20 हजार रूपये थमा दिए, ये पैसे डॉ की दराज से बरामद किये गए हैं और एक दो हजार रूपये का नोट आरएमपी की जेब से मिला है, सूत्रों की मानें तो पूरा पैसा कई लोगों में बांटा गया है, सिरसा के सीएमओ डॉ एसके नैन ने बताया कि इस मामले में डॉक्टर, आरएमपी और साथ कई लोगों को राउंड अप किया है जिनको पंजाब पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंपा है, इससे कई साल पहले भी सिरसा के सीएमओ डॉ नैन ने डबवाली के गांव मांगेआना में एक लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया था, इस पूरी रेड को सफल अंजाम तक ले जाने के लिए सिरसा के स्वास्थ्य विभाग को बधाई, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।
SHOW LESS
















































