Lionel Messi GOAT Tour: जेब में एक करोड़ रुपये हैं, दिल्ली में लियोनेल मेसी से मिला सकते हैं हाथ

parmodkumar

0
3

नई दिल्ली: अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी के भारत टूर का आज तीसरा दिन है। पहले दो दिन वह कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में हुए इवेंट में शामिल हुए। उनके स्वागत में दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मेसी का यह दौरा हाई-प्रोफाइल बैठकों और बड़े आयोजनों से भरा हुआ है। इस दौरे के दौरान, मेसी एक विशेष ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसके लिए कुछ कॉर्पोरेट हस्तियों ने फुटबॉल आइकन से मिलने के लिए 1 करोड़ रुपये तक खर्च किए हैं।

मेसी और उनके दल के लिए दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित द लीला पैलेस होटल में एक पूरा फ्लोर रिजर्व किया गया है। वे होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट्स में ठहरेंगे, जिनकी कीमत लगभग 3.5 लाख से 7 लाख रुपये प्रति रात बताई जा रही है। होटल स्टाफ को मेसी के ठहरने से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा न करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

होटल तक एयरपोर्ट से पहुंचने में करीब 30 मिनट लगेंगे, लेकिन लीला पैलेस के आसपास का माहौल किसी किले से कम नहीं है। भारत में मेसी के पिछले कार्यक्रमों में हुई भीड़ को देखते हुए, दिल्ली के इस होटल की सुरक्षा को अभेद्य बना दिया गया है।

इस खास ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम में चुनिंदा कॉर्पोरेट और वीआईपी मेहमानों को मेसी से मिलने का मौका मिलेगा। सूत्रों के अनुसार, इस एक्सक्लूसिव मुलाकात के लिए कुछ कंपनियों ने 1 करोड़ रुपये तक का भुगतान किया है। यह रकम फुटबॉल के इस दिग्गज खिलाड़ी से मिलने के अवसर के लिए चुकाई गई है।