आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ़ अशोक तंवर ने जहरीली शराब से हुई मौतों और शराब का स्टॉक कम मिलने पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में ठेके के गोदामों में शराब की हेराफेरी हो रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि 20 में से 15 जिलों में देसी और अंग्रेजी शराब की 75,250 पेटियां गायब मिली हैं। उन्होंने कहा कि हर जिले के डीईटीसी को अपने क्षेत्र के शराब ठेकों व गोदाम की जांच करनी होती है। प्रशासन दावा करता रहता है कि उनके यहां सब ठीक है, कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। सोमवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में तंवर ने कहा कि प्रदेश में सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से बड़े स्तर पर शराब घोटाला हो रहा है।