बैंक खाते सीज होने से नहीं घोषित हो रही कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची, चुनाव लड़ने में आ रहा यह संकट

Parmod Kumar

0
27

वहीं, दिल्ली कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि उसके उम्मीदवारों की सूची भी अब तक केवल इसी कारण नहीं घोषित की जा रही है, क्योंकि दिल्ली का चुनाव अंतिम से दूसरे चरण (25 मई) में है। उम्मीदवारों की सूची आने के साथ ही उम्मीदवारों का चुनावी खर्च शुरु हो जाता है। कोई उम्मीदवार स्वयं अपने स्तर पर लंबे समय तक चुनाव का खर्च नहीं उठा सकता, जबकि कांग्रेस पार्टी के पास अपने उम्मीदवारों को देने के लिए पैसे नहीं है। यही कारण है कि उम्मीदवारों की घोषणा बाद में करके कांग्रेस प्रत्याशियों का चुनावी खर्च कम करने की कोशिश की जा रही है।

कांग्रेस को दिल्ली में तीन लोकसभा सीटों (चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली) पर चुनाव लड़ना है। इनमें से एक सीट पर कांग्रेस का टिकट पाने की दावेदारी कर रहे एक नेता ने अमर उजाला से कहा कि पार्टी प्राथमिकताओं के साथ अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित कर रही है। प्रथम, दूसरे और तीसरे चरण की सीटों के उम्मीदवारों पर मंथन कर रही है। चूंकि, दिल्ली में 25 मई को चुनाव होने हैं, जिसमें पर्याप्त समय है, दिल्ली के उम्मीदवारों की सूची बाद में घोषित की जाएगी।

नेता के अनुसार, चूंकि शीर्ष नेता लगातार कोर कमेटी की बैठकें कर सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर रहे हैं, दिल्ली की सीटों पर उम्मीदवारों के लिए भी जल्द ही नाम फाइनल कर दिए जाएंगे। पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हर सीट से तीन-तीन नामों की सूची दी थी और बाद में कांग्रेस नेतृत्व ने हर सीट पर केवल एक उम्मीदवार का नाम मांगा था।

पार्टी के एक शीर्ष नेता के अनुसार, हर सीट पर किसी एक उम्मीदवार का नाम अंतिम रुप से चयनित करने के लिए पार्टी के कोर कमेटी के नेताओं की एक बैठक शीघ्र ही दुबारा बुलााई जा सकती है। इसमें तय हुए नामों को केंद्रीय इकाई के सामने रखा जाएगा। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान अंतिम निर्णय लेगा। अनुमान है कि होली के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची सामने आ सकती है।