लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी, खाते में आए 1250 रुपये, कब म‍िलेंगे बाकी के 250 रुपये

parmodkumar

0
26

जानें कब म‍िल सकते हैं बाकी 250 रुपये

  • मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 29वीं क‍िस्‍त जारी कर दी है। 12 अक्‍टूबर को उन्‍होंने 1.26 करोड़ मह‍िलाओं के खाते में 1541 करोड़ रुपये भेजे हैं। इस तरह मह‍िलाओं के खाते में 1250-1250 रुपये आए हैं। हालांक‍ि मह‍िलाओं को 1500 रुपये का इंतजार था। जानकारी के मुताब‍िक द‍िवाली के बाद भाई दूज के मौके पर 250 रुपये का शगुन म‍िल सकता है।
  • लाडली बहनों को मिला 29वीं किस्त का पैसा, खाते में कब आएंगे 1500 रुपये

    लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी कर दी गई है। हालांकि महिलाओं के खाते में 1250 रुपये के हिसाब से ही भेजे गए हैं। जबकि अक्टूबर से 1500 रुपये आने की उम्मीद थी। हम आपको बता दें कि निराश न हों। इसकी पूरी संभावना है कि दिवाली के बाद भाई दूज पर 250 रुपये का शगुन अलग से जारी किया जाए। सीएम खुद पहले इसका ऐलान कर चुके है

    • लाडली बहना योजना की 1. 26 करोड़ लाभार्थ‍ियों को द‍िवाली ग‍िफ्ट म‍िल गया है। मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव ने मह‍िलाओं के खाते में 1541 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर द‍िए हैं। आप ऑफ‍िश‍ियल पोर्टल https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx पर स्‍टेटस चेक कर सकते हैं।
    • बस कुछ ही देर में खाते में लाडली बहनों के खाते आएंगे पैसे

      लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त ट्रांसफर करने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मंच पर पहुंच गए हैं। बस कुछ ही देर में वह सिंगल क्लिक के माध्यम से 1541 करोड़ रुपये भेजेंगे।

      लाडली बहना योजना का कार्यक्रम शुरू

      मुख्‍यमंत्री मोहन यादव कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंच गए हैं और बस कुछ ही देर में 1.26 करोड़ मह‍िलाओं के खाते में 1541 करोड़ रुपये ट्रांंसफर करने वाले हैं।

      सीएम श्‍योपुर पहुंचे, बस कुछ देर में शुरू होगा कार्यक्रम

      लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में थोड़ी देरी हो रही है। दरअसल मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव भावांतर योजना को लेकर क‍िसानों से संवाद कर रहे थे। क‍िसानों द्वारा आयोज‍ित कार्यक्रम में भी उन्‍होंने ह‍िस्‍सा ल‍िया।

      लाडली बहना योजना का कार्यक्रम शुरू होने में देरी

      लाडली बहना योजना की 29वीं क‍िस्‍त जारी करने का कार्यक्रम शुरू होने में थोड़ी देरी हो रही है। जल्‍द ही मुख्‍यमंत्री श्‍योपुर स्‍थ‍ित कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंचने वाले हैं। इसके बाद वह मह‍िलाओं के खाते में राश‍ि ट्रांंसफर करेंगे।

      मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज रविवार 12 अक्टूबर को 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1541 करोड़ रुपये स‍िंंगल क्‍ल‍िक के माध्‍यम से भेज द‍िए हैं। श्योपुर जिले में आयोज‍ित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने 98.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भी लोकार्पण क‍िया। हालांक‍ि मह‍िलाओं के खाते में अभी 1150 रुपये ही भेजे गए हैं। जल्‍द ही भाई दूज के शगुन के तौर पर 250 रुपये अलग से भेजे जाएंगे।

      लाडली बहनों को मिला 29वीं किस्त का पैसा, खाते में कब आएंगे 1500 रुपये

      लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी कर दी गई है। हालांकि महिलाओं के खाते में 1250 रुपये के हिसाब से ही भेजे गए हैं। जबकि अक्टूबर से 1500 रुपये आने की उम्मीद थी। हम आपको बता दें कि निराश न हों। इसकी पूरी संभावना है कि दिवाली के बाद भाई दूज पर 250 रुपये का शगुन अलग से जारी किया जाए। सीएम खुद पहले इसका ऐलान कर चुके हैं।