लोन दिला ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Parmod Kumar

0
189

पंचकूला पुलिस ने 100 करोड़ के लोन दिलवाने के एवज में लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया। इसमें पंचकूला पुलिस का ASI भी शामिल था, जो रात में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। जिला पुलिस ने मामले में ASI समेत गैंग का साथ देने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पंचकुला पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ने जानकारी दी कि पंचकूला सेक्टर-4 निवासी संजीव गर्ग पुत्र पवन कुमार ने अनिल भल्ला निवासी सेक्टर-2 पंचकूला, आकाश भल्ला निवासी सेक्टर-2, नरेंद्र खिल्लन निवासी सेक्टर-10 और एएसआई गुरमेज सिंह इंचार्ज पुलिस चौकी सेक्टर-2 पंचकूला के खिलाफ शिकायत दी थी। सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुमार ने इस शिकायत की जांच की। शिकायतकर्ता संजीव से अनिल भल्ला ने 100 करोड़ का लोन दिलाने और विदेश यात्रा के लिए 45 लाख रुपए लिए थे। लोन न देने पर संजीव ने जब भल्ला से पैसे मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और मामला दर्ज करवा दिया। आरोपी अनिल भल्ला ने मर्सीडीज़ और फॉर्च्यूनर गाड़ी धोखाधड़ी कर अपने नाम करवा ली। आरोपियों ने एफिडेविट भी बनवाया कि वह गाड़ी बेचना चाहता है और 8 लाख रुपये कैश देकर गाड़ी खरीदी है। जांच में सामने आया कि मर्सीडीज गाड़ी आठ लाख रुपये में कैसे मिल गई। इस पर केवल केवल नोटरी के ही साइन थे, न ही गवाहों के और न पर्चेजर के साइन थे। आरोपियों के नोटरी और पुलिस कर्मचारियों के साथ संबंध थे। पंचकूला पुलिस की स्पेशल टीम गैंग के सदस्यों के खिलाफ कई शिकायतों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी अनिल भल्ला, फाइनेंस का काम करता था। वह भोले–भाले लोगों को फंसाकर उनसे खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा बाद में ब्लैकमेल करता था। उनसे उनकी जमीन जायदाद हड़प लेता और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता। इस काम में ASI गुरमेज सिंह की मिलीभगत रही। डीएसपी विजय कुमार की जांच में पंचकूला सेक्टर-2 चौकी इंचार्ज ASI गुरमेज सिंह की मिलीभगत की पुष्टि हुई। इस मामले में पुलिस ने वीरवार रात अनिल भल्ला और नरेंद्र खिल्लन और ASI गुरमेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद ASI गुरमेज सिंह पुलिस को चकमा देकर हिरासत से फरार हो गया। इस काम में चौकी के दो कर्मचारियों नरेश और राजबीर की मिलीभगत सामने आई। इस संबंध में ASI गुरमेज सिंह व और दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ अलग से थाना सेक्टर-5 पंचकूला में केस दर्ज किया है। तीनों को निलंबित कर अलग से विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।