हरियाणा के सिरसा में स्थित रोड़ी बाजार में दुकानों और शोरूम में काम करने वाले सेल्जमैन को लॉक डाउन में सैलरी नहीं, आज करीब 30 सेल्जमैन पहुंचे डीसी दरबार, अधिकतर को मार्च महीने की भी सैलेरी नहीं मिली, कई शोरूम संचालक ने लॉक डाउन के दौरान अपने सेल्जमैन को 50 प्रतिशत सैलेरी दी तो कइयों ने नहीं काटा कोई पैसा, अब सैलरी नहीं मिलने से सेल्जमैन नाराज, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।
लॉकडाउन: दुकानों में काम करने वाले सेल्जमैन को नहीं सैलेरी, पहुंचे डीसी दरबार, देखिये फिर क्या हुआ?
Parmod Kumar