होम Haryana News लोहारू के किसानों को जल्द मिलेगा 80 करोड़ का मुआवजा

लोहारू के किसानों को जल्द मिलेगा 80 करोड़ का मुआवजा

lalita soni

0
80

प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पिछली रबी फसल (2022) में खराब हुई चने व सरसों की फसल का लोहारू क्षेत्र का 80 करोड़ का मुआवजा शीघ्र ही किसानों के खाते में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान, गरीब एवं पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। सरकार किसान व गरीब के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सोमवार को सिवानी के विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित किया और यह घोषणा की। कृषि मंत्री ने भगवान विश्वकर्मा कमेटी को मंदिर परिसर में हॉल कमरे के निर्माण के लिए 21 लाख की ग्रांट देने की घोषणा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वर्गीय सेठ हनुमान प्रसाद केडिया के पुत्र राजेश केडिया ने विश्वकर्मा मंदिर कमेटी को निर्माण कार्य के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की । कृषि मंत्री ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा देवताओं की शिल्पकार थे इसलिए कारिगर उन्हें भगवान मानते हैं। उन्होंने कहा कि आज सरकारी योजनाओं की लाभ राशि सीधे पात्र लोगों के खाते में जा रही है। सरकार ने पहले से चली आ रही बिचौलिया प्रथा को समाप्त करने का काम किया है।उन्होंने कहा कि छोटे किसान को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसके लिए पशु की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पशुधन को लेकर पशुपालन या किसान किसी प्रकार की चिंता न करें। किसान व पशुपालक की चिंता सरकार को है। उनका प्रयास है कि करनाल, अंबाला और कुरुक्षेत्र की तरह लोहारू के रेतीले इलाके में खेती की जमीन का ठेका 60 से 70 हजार रुपए हो, तब जाकर उनको संतुष्टि होगी। कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि लोहारू हलके को प्रदेश के अन्य विकसित हलकों में शामिल करवाने को लेकर ही नई-नई योजनाएं लाई जा रही हैं। हलके में सडक़ों का नव निर्माण करवाया जा रहा है, वहीं नहरों व टेलों की मुरम्मत करवाई जा रही है। टेल के अंतिम छोर तक नहरी पानी पहुंचाया जा रहा है ताकि किसान को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिले।

गांव बड़वा में कार्यक्रम आयोजित

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने गांव बड़वा के रामलीला मैदान में पावर ऑफ यूथ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि किरकत की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की अवतरण दिवस पर सभी युवाओं को सामाजिक कार्यों व देशभक्ति की भावना की प्रेरणा लेनी चाहिए और जरूरमंद की मदद करनी चाहिए। पावर ऑफ यूथ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।