इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर और टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी लोहिया ऑटो ने इंडियन मार्केट में 5 नए धांसू प्रोडक्ट पेश किए हैं, जो कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को नई ऊंचाई देने के साथ ही ग्राहकों की जरूरत पूरी करते हैं। नए फीचर्स, अडवांस्ड टेक्नॉलजी और स्टाइलिश डिजाइन वाले ये नए मॉडल अलग-अलग सेगमेंट में पैसेंजर और कार्गो, दोनों तरह की जरूरतों को पूरा करके अर्बन ट्रांसपोर्टेशन में एक बड़ा बदलाव लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
लोहिया के नए लाइनअप में हमसफर L5 पैसेंजर, L5 कार्गो, नारायण ICE L3, नारायण DX, और नारायण C+, नारायण बेस SS, आईसीएच, कम्फर्ट F2F+, यूटिलिटी वीइकल शामिल हैं। इनमें से हर में कीलेस एंट्री, एलईडी लाइट और एक नए बटरफ्लाई डिजाइन जैसे अडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।














































