New Maruti Dzire के लुक-फीचर्स से उठा पर्दा, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा समेत कई खूबियां

parmodkumar

0
15

 मारुति सुजुकी ने अपनी फोर्थ जेनरेशन डिजायर सेडान भारतीय बाजार में पेश कर दी है। 11 नवंबर को कीमत का खुलासा किया जाएगा और इससे पहले कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की सारी जानकारी सार्वजनिक कर दी है। इस बार कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान में Z सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ ही सेगमेंट फर्स्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। साथ ही एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी काफी सारे बदलाव किए गए हैं, जो कि देखने में काफी आकर्षक हैं।

देखने में शानदार

सबसे पहले ऑल न्यू डिजायर के डायमेंशन और एक्सटीरियर के बारे में बताएं तो इसकी लंबाई 3,995 एमएम, चौड़ाई 1,735 एमएम और ऊंचाई 1,525 एमएम है। अपडेटेड डिजायर का व्हीलबेस 2,450 एमएम है और ग्राउंड क्लियरेंस 163 एमएम है। नई डिजायर पुराने मॉडल से 10 एमएम ज्यादा लंबी है। लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें ब्लैक्ड आउट सराउंड के साथ ही क्रिस्टल विजन हेडलैंप्स, पियानो ब्लैक और क्रोम फिनिश के साथ 6 होरिजोंटल स्लेट्स वाली हेक्सागोनल ग्रिल, ग्रिल के कॉर्नर पर एलईडी फॉग लैंप्स, नए डोर, डायमंड कट पैटर्न वाले नए डिजाइन के अलॉय व्हील, 3डी ट्रिनिटी एलईडी एलिमेंट्स समेत काफी सारी ऐसी चीजें हैं, जो देखने में जबरदस्त लगते हैं

इस बार काफी सारे नए फीचर्स

ऑल न्यू मारुति सुजुकी डिजायर के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें स्विफ्ट जैसा डैशबोर्ड, डार्क ब्राउन बिट्स के साथ बीज इंटीरियर थीम, ब्रश्ड अल्यूमिनियम के साथ फॉक्स वूड, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एनालोग डायल्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट, वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार फीचर्स, HVAC कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स के साथ ही फर्स्ट इन सेगमेंट 360 डिग्री कैमरा और सिंगल पैन सनरूफ भी देखने को मिल रहे हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट,आइसोफिक्स माउंट्स और रियर डिफॉगर दिए गए हैं।