कम दाम वाले Samsung Galaxy M13, Galaxy M13 5G भारत में लॉन्च, जानें दाम व फीचर्स

Parmod Kumar

0
153

Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 स्मार्टफोन ने गुरुवार को भारत में एंट्री कर ली। दोनों स्मार्टफोन्स को सैमसंग के Ram Plus फीचर के साथ लॉन्च किया गया है, जिसका मतलब है कि इन फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्टोरेज को इस्तेमाल कर रैम को बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी एम13 के 5G वेरियंट में 5000mAh की बैटरी दी गई है। जबकि 4G वेरियंट 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। दोनों ही फोन ऑटो डेटा स्विचिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं। गैलेक्सी एम13 5G के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी एम13 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 11,999 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 13,999 रुपये में आता है। गैलेक्सी एम13 5जी और गैलेक्सी एम13 को सैमसंग की वेबसाइट, ऐमजॉन और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर 23 जुलाई से उपलब्ध कराया जाएगा। फोन एक्वा ग्रीन, मिडनाइटब्लू और स्टाडस्ट ब्राउन कलर में मिलेगा। सैमसंग ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को फोन की खरीद पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। सैमसंग गैलेक्सी एम13 स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग का एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर और 6 जीबी तक रैम दी गई है। रैम को सैमसंग रैम प्लस फीचर के जरिए 12 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4 पर चलता है। फोटो और वीडियो की बात करें तो गैलेक्सी एम13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट Samsung Knox सिक्योरिटी सूट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, 4G LTE और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 165.4×76.9×9.3 मिलीमीटर और वज़न 207 ग्राम है।