हरियाणा के करनाल जिले में पशुओं को लंपी संक्रमण होने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिले में अब संक्रमित पशुओं को आंकड़ा 5776 पर पहुंच गया है। राहत की बात यह कि बुधवार देर शाम करनाल में 1 लाख 7 हजार डोज पहुंच गई हैं, जो आज से लगनी शुरू हो जाएंगी। यह सभी डोज स्वस्थ पशुओं को लगाई जाएंगी। वैक्सीनेशन के लिए विभाग की टीमें गठित कर दी गई हैं, जो गांव-गांव जाकर गायों को वैक्सीन की डोज देंगी। मिली जानकारी के अनुसार, जिस तरह से संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। उसी तरह से संक्रमण से ग्रस्त पशु रिकवर भी हो रहे हैं। जिले में अब तक 2450 पशु संक्रमण से ठीक हुए। विभाग की टीमें संक्रमित पशुओं के इलाज में भी जुटी हैं, ताकि ज्यादा से पशु स्वस्थ हो सकें। पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, करनाल जिले में कुल 3,56,111 गाय-भैंस व अन्य पशु हैं। अधिकारियों की मानें तो जिले में अब तक कुल 5776 पशु संक्रमित हैं। इन संक्रमितों में 4596 गाय, 25 भैंस व 1155 गोवंश संक्रमित हैं, जिनका इलाज उनकी टीम के कर रही है। अधिकारियों ने दावा किया कि जिले में अब तक लंपी से 25 पशुओं की मौत हुई है, जिनमें अधिकतर गाय हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन पशुओं की मौत भी पशुपालन विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। विभाग द्वारा या तो समय पर उनका इलाज शुरू नहीं किया या फिर पशुओं पर दवा या फिर अन्य स्प्रे नहीं किया होगा। इन मौत का मुख्य कारण अब तक यही सामने आया है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक धर्मेंद्र ने बताया कि जिले में बुधवार देर शाम को 1 लाख 7 हजार डोज आई हैं। आज से दोबारा वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। वैक्सीनेशन का काम जिले में युद्ध स्तर पर किया जाएगा। आज से सभी टीमें गांव में जाकर गायो को वैक्सीन लगाएंगी। लंपी एक वायरल बीमारी है। यह गाय और भैंस में पाईं गई है। उन्होंने पशुपालकों से अनुरोध किया कि वे इस बीमारी से न घबराएं और बीमार पशु का तुरंत इलाज करवाएं।