‘मैम, मैं प्रेग्‍नेंट हो गई हूं और अभी शादी… अब घर वालों को क्‍या बताऊं ?’

parmodkumar

0
2

मां बनना किसी भी महिला के लिए ज‍िंदगी के सबसे खुशनुमा पलों में से एक होता है। हालांकि, कभी-कभी कुछ महिलाओं के लिए यह खबर खुशी के बजाए तनाव भी लेकर आती है। दरअसल, कई बार प्रेग्नेंसी के बारे में अचानक पता चलने पर औरतें घबरा जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ, जब उसे पता चला कि वह प्रेग्नेंट है, तो वह घबराकर दौड़ पड़ी डॉक्टर के पास। यहां वह इस बारे में डॉक्टर अपूर्वा मुखर्जी से पूछती है। अब डॉक्‍टर ने मह‍िला को क्‍या जवाब द‍िया और प्रेग्‍नेंट होने पर वह घबराई क्‍यों थी, चल‍िए जानते हैं सब व‍िस्‍तार से।

इंस्टाग्राम वीडियो में गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर अर्पूवा मुखर्जी के पास एक महिला घबराई हुई आवाज में कहती है ‘मैडम… मेरी शादी को तो बस अभी स‍िर्फ 20 दिन ही हुए हैं और मेरा प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजि‍टिव आ गया है। अब मैं घर पर क्या बताऊं?’

यह सुनकर डॉक्टर मुखर्जी कहती हैं यह तो बहुत अच्छी बात है कि शादी के बाद इतनी जल्दी प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजि‍टिव आ गया है। लेकिन इसके पीछे का कारण समझना भी जरूरी है।

एक्सपर्ट महिला को समझाते हुए कहती हैं अगर आपके पीरियड्स रेग्युलर हैं यानी 28 से 30 दिन के साइकल पर आते हैं, तो आमतौर पर ओव्यूलेशन 14वें दिन के आसपास होता है। अब अगर आपकी शादी उसी समय हुई और आप उस दौरान इंटीमेट हुईं, तो बहुत संभव है कि उसी वजह से आपको प्रेग्नेंसी ठहर गई है।

डॉक्टर अपूर्वा कहती हैं ‘हम जब भी प्रेग्नेंसी की डेट कैलकुलेट करते हैं, तो वो लास्ट पीरियड के पहले दिन से की जाती है, तो इस हिसाब से आपकी प्रेग्नेंसी लगभग 4 से 5 सप्ताह की होगी और अगर सब कुछ इतनी सहजता से हो गया है, तो आपको इसे कंटिन्यू करना चाहिए। टेंशन मत लीजिए, सब बिल्कुल ठीक है।

एक्सपर्ट अंत में महिला को समझाती हैं अगर घरवालों या आपके पति को कुछ प्रेग्‍नेंसी के बारे में कुुछ समझाना है, तो परेशान मत हो… मैं उन्हें समझा दूंगी। बिलकुल भी टेंशन मत लो, सब ठीक हो जाएगा।

ड‍िस्‍केलमर: इस लेख में दी गई सूचना पूरी तरह इंस्‍टाग्राम रील पर आधार‍ित है। एनबीटी इसकी सत्‍यता और सटकीता की कोई ज‍िम्‍मेदारी नहीं लेता है। क‍िसी भी जानकारी के ल‍िए हमेशा अपने डॉक्‍टर से संपर्क करें।