पानीपत के गांवों से यूपी के माफिया कर रहे रेत की लूट, 330 कनाल जमीन पर किए 20 से 25 फीट के गड्डे

Parmod Kumar

0
110

हरियाणा में UP के खनन माफिया पानीपत जिले के सनौली गांव से दिन-रात रेत लूट रहे हैं। यमुना के किनारे बसे गांव तामशाबाद और कुंडला के साथ अन्य जगह से JCB की मदद से 20 से 25 फीट तक खुदाई कर रोज 30 से 32 लाख रुपए का रेत निकाला जा रहा है।

इस तरह 100 से ज्यादा खनन माफिया हर महीने करीब 10 करोड़ रुपए के अवैध खनन का कारोबार कर रहे हैं। जिसकी शिकायत खनन अधिकारी को मिली। उन्होंने मामले की जांच की तो शिकायत सच मिली। जिसके बाद खनन माफिया ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव नंगला राई तहसील कैराना, जिला शामली (UP) की देवांश इंफ्रा खनन फर्म के ठेकेदार पर 188, 379 व 21(4) के तहत केस दर्ज किया है।

दो गांवों की 330 कनाल, 24 मरला जमीन को भेदा
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में खनन अधिकारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि गांव नंगला राई तहसील कैराना, जिला शामली (UP) में रेत खनन का काम चल रहा है। जोकि देवांश इंफ्रा द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक शिकायत मिलने के बाद उन्होंने टीम सहित गांव तामशाबाद व कुंडला का निरीक्षण किया। जिस दौरान पाया कि UP के ठेकेदार द्वारा हरियाणा में अवैध खनन किया गया है। जिसकी निशानदेही करवाई गई।

जिसमें सामने आया कि गांव तामशाबाद में लगभग 66 कनाल, 16 मरले व गांव कुंडला में 264 कनाल, 8 मरले में देवांश इंफ्रा खनन ठेकेदार निवासी गांव नंगला राई ( UP) द्वारा रेत का अवैध खनन किया गया है। इस बारे में बापौली के तहसीलदार ने भी रिपोर्ट भेजी है।