छठ घाटों पर व्रती अपने परिवार के साथ ढाई बजे से ही आना शुरू हो गए थे। छठ के गीत गाती हुई महिलाएं अपने परिवार और बच्चों के साथ छठ घाट पर पहुंची। कई व्रती साष्टांग दंडवत करते हुए घाटों पर पहुंची। न्यू लेक पर पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन, बिहार परिषद, पूर्वांचल युवा समिति सहित अन्य संगठनों ने आकर्षक पंडाल सजाया। संस्थाओं के मंच पर राजनेता भी पहुंचे।
चंडीगढ़ में सेक्टर-42 के न्यू लेक पर सूर्य उपासना का महापर्व छठ पर रविवार को हजारों व्रतियों ने महा जयंती योग में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया। इसके अलावा बहलाना, रामदरबार, रायपुरखुर्द, हल्लोमाजरा, धनास, मलोया सहित अन्य जगहों पर कृत्रिम सरोवरों में व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर अपने और परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान किए जाने के साथ ही व्रत संपूर्ण हो जाएगा।
छठ घाटों पर व्रती अपने परिवार के साथ ढाई बजे से ही आना शुरू हो गए थे। छठ के गीत गाती हुई महिलाएं अपने परिवार और बच्चों के साथ छठ घाट पर पहुंची। कई व्रती साष्टांग दंडवत करते हुए घाटों पर पहुंची। न्यू लेक पर पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन, बिहार परिषद, पूर्वांचल युवा समिति सहित अन्य संगठनों ने आकर्षक पंडाल सजाया। संस्थाओं के मंच पर राजनेता भी पहुंचे।
पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने बताया कि छठ घाट पर प्रशासनिक अधिकारी और राजनेता भी पहुंचे। एडिशनल सॉलिसीटर जनरल सत्यपाल जैन ने सभी छठ व्रतियों को न्यू लेक पहुंचकर बधाई दी। शिअद चंडीगढ़ के अध्यक्ष हरदीप सिंह बुटेरला इस मौके पर चेयरमैन राजेंद्र सिंह, यूके सिंह, पंकज यादव, सुनील गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। न्यू लेक की सुबह पूजा के उपरांत गंगाजल डाला गया।
बिहार परिषद के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने बताया कि न्यू लेक पर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ हुआ। संगठन मंत्री सत्यम ओझा ने बताया कि कई गुम हुए बच्चों को उनके माता-पिता से मिलवाया। परिषद की ओर से दूसरे अर्घ्य सोमवार की सुबह 10 हजार से भी अधिक लोगों के लिए दूध, फल और अरघौटा का प्रसाद बांटा जाएगा।