आज करनाल में महर्षि कश्यप रैली:CM करेंगे संबोधित

Parmod Kumar

0
248

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत हरियाणा सरकार की ओर से 24 मई को महर्षि कश्यप जयंती मनाई जा रही है। इसको लेकर करनाल में प्रदेश स्तरीय रैली आयोजित की गई है। रैली को मुख्यमंत्री मनोहर लाल संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पंचायत भवन से 88 करोड़ 29 लाख रुपए के लागत के 4 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री करनाल-इंद्री रोड पर बलड़ी बाइपास के निकट नगर निगम करनाल की ओर से श्री आत्म मनोहर मुनी महाराज की स्मृति में बनाए गए श्री घंटा कर्ण महावीर मनोहर द्वार का उद्घाटन करके उसे जनता को समर्पित करेंगे। यह द्वार नए बस स्टैंड करनाल तथा राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 44 के पास स्थित है। इस गेट पर भव्य धौलपुर स्टोन लगाया गया है। 67 लाख 69 हजार रुपए की राशि खर्च हुई है। मुख्यमंत्री सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा बनाई जा रही शिव कॉलोनी स्थित 8 एमएलडी क्षमता के एसटीपी और हकीकत नगर में 10 एमएलडी क्षमता के एसटीपी पर, कृषि सूक्ष्म सिंचाई के लिए समुदाय आधारित सौर ग्रिड संचालित एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई बुनियादी ढांचे की स्थापना की परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना पर करीब 13 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत आने का अनुमान है।मुख्यमंत्री नाबार्ड माइक्रो इरिगेशन के तहत करनाल शहर में मौजूदा 50 एमएलडी क्षमता के एसटीपी पर भी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा किए जाए वाले सौर ग्रिड संचालित एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई बुनियादी ढांचे की स्थापना का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना पर अनुमानित 65.29 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। इस परियोजना के शुरू होने से गांव रांवर, शेखपुरा, गंगोगढ़ी, ऊंचा समाना, बजीदा जटान, कुटैल, कैरवाली, अमृतपुर कलां, मुबारकाबाद, अलीपुर माजरा, कलरों, चौरा की लगभग 6400 एकड़ कृषि भूमि को फायदा होगा।