महेंद्रगढ़ की नगर पालिका बनी भ्रष्टाचार का अड्डा, नौ माह में दो अधिकारियों को किया गया निलंबित

parmod kumar

0
67

वर्ष 2021 में तत्कालीन प्रशासक की देखरेख में 2.34 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर बनाई गई 10 सड़कों व अन्य निर्माण कार्यों की जांच भी एसीबी पंचकूला में चल रही है। पंचकुला से पहुंची एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम पिछले छह माह के दौरान दो बार सैंपल व रिकाॅर्ड लेने नगरपालिका महेंद्रगढ़ पहुंची थी। हालांकि यह जांच दो साल से चल रही है, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। वहीं दो साल के दौरान नपा हाउस की ओर से करीब 15 करोड़ रुपये के 50 कार्याें के प्रस्ताव पास किए गए हैं। इनमें से अधिकांश को स्वीकृति भी मिल चुकी है। पिछले सात सालों में महेंद्रगढ़ शहर हर क्षेत्र में बदहाली की कगार पर पहुंच चुका है।

इससे पूर्व भी नपा प्रधान व पार्षदों की ओर से गत अक्तूबर में तत्कालीन सचिव प्रदीप कुमार के खिलाफ गलत तरीके से एनडीसी जारी करने की शिकायत दी गई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए 18 अक्तूबर 2023 को पुलिस ने तत्कालीन सचिव प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा न्यायायिक हिरासत में रखने के कारण विभाग की ओर से सचिव को 28 नवंबर को सस्पेंड कर दिया गया था।

अब शहर के मोहल्ला कोका बगड़ी निवासी निर्मला देवी की ओर से जेई मनोज कुमार के खिलाफ प्रॉपर्टी आईडी बनाने व एनडीसी जारी करने के नाम पर पैसे की मांग करने के आरोप लगाए थे। हालांकि जेई मनोज कुमार ने इन आरोपों को निराधार बताया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग पंचकुला ने इसपर संज्ञान लेते हुए जेई मनोज कुमार को सस्पेंड किया है।