महेंद्रगढ़ की बेटी गेल इंडिया लिमिटेड में बनी सीनियर ऑफिसर, घर पर बधाई देने वाला का लगा तांता

parmod kumar

0
186

 शहर के गांव बालरोड़ की बेटी वैशाली यादव ने गेल इंडिया लिमिटेड में सीनियर ऑफिसर मार्केटिंग के पद पर ज्वाइन किया है। उसकी इस नियुक्ति पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

बता दें कि वैशाली यादव की प्रारंभिक शिक्षा महेंद्रगढ़ से हुई। उसके बाद में उसने बीटेक दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से की। उसके बाद में आईआईएम रोहतक से एमबीए कंप्लीट किया। शुरुआत से ही वैशाली पढ़ाई में अव्वल रही है। उसके पिता पूर्व छात्र नेता प्रधान राजकुमार यादव अध्यापक हैं और माता गृहणी हैं। वैशाली यादव के छोटे भाई सूरज यादव ने जेईई मेंस 2017 में AIR 5 लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया था।

mahendragarh s daughter became a senior officer in gail india limited

वैशाली यादव के पिता प्रधान राजकुमार यादव ने बताया कि गेल इंडिया लिमिटेड भारत सरकार का उपक्रम है। जिसे महारत्न कंपनियों में शामिल किया गया है। वैशाली की नियुक्ति होना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। वैशाली ने 15 जून को ज्वाइन किया है और अभी नोएडा में ट्रेनिंग कर रही है। वैशाली यादव की नियुक्ति पर सरपंच मुकेश यादव, कैप्टन आसाराम यादव, मास्टर लक्ष्मी नारायण, हेड मास्टर विजय यादव, मास्टर राममेहर , डॉ राजवीर यादव, डॉ रणवीर सिंह, सूबेदार मेजर भगवान, कर्नल होशियार सिंह सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है और उन्होंने कहा है कि वैशाली से प्रेरणा लेकर ग्रामीण क्षेत्र की अनेक प्रतिभाएं आगे आएंगी और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।