महिला थाना की SHO, ASI सस्पेंड| DSP पर विभागीय जांच| जानिए वजह| Police| Crime| Fatehabad| ADGP|

lalita soni

0
332

हरियाणा के फतेहाबाद की महिला थाना की एसएचओ रही अरुणा, एएसआई राजबाला को एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने सस्पेंड कर दिया है जबकि तत्कालीन डीएसपी सुभाष चन्दर पर विभागीय जांच के लिए लिखा गया है, दरअसल ये चार महीने पुराना दुष्कर्म का मामला था, इस केस में दोनों पुलिस अधिकारीयों ने लापरवाही करते हुए आरोपियों को फायदा पहुँचाया, इसके साथ डीएसपी ने भी सही तरीके से सत्यापन नहीं किया, चालान कोर्ट तक पहुँच गया लेकिन जब सही तरिके से जांच हुई तो मामला पलट गया, ऐसे में अब पुलिस अधिकारीयों पर कार्रवाई की गयी है, जानिए पूरा मामला, देखिये ये रिपोर्ट