देश की जानी-मानी ऑटो कंपनी महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर व्हीकल स्कॉर्पियो का नया मॉडल स्कॉर्पियो-एन को भारत लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत रु.19.49 लाख है। ये सभी एसयूवी के 4×2 मैनुअल वेरिएंट की रेंज है। कंपनी ने अभी इसके ऑटोमैटिक और 4×4 वेरिएंट की कीमतों की घोषणा नहीं की है। इनकी कीमतों का ऐलान 21 जुलाई, 2022 को किया जाएगा। महिंद्रा ने यह भी कहा कि ये एसयूवी के लिए शुरुआती कीमतें हैं, और यह केवल पहली 25,000 बुकिंग के लिए लागू होगी। जाहिर है उसके बाद कीमतें बढ़ जाएंगी। आनंद महिन्द्रा ने इसके लॉन्च के मौके पर ट्ववीट करते हुए लिखा, हमारी इंडस्ट्री में कारें ही सुपरस्टार हैं और सुपरस्टार का स्वागत उसी अंदाज में होना चाहिए। यह मिडसाइज SUV इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल,अजडस्टेबल सीट्स, रियर व्हील ड्राइव के साथ ही ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन, 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स और सोनी का प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे तमाम मॉडर्न और सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी। महिंद्रा ने यह भी घोषणा की कि स्कॉर्पियो-एन में सेगमेंट में सबसे कम CO2 उत्सर्जन होता है। स्कॉर्पियो-एन के लिए बुकिंग 30 जुलाई, 2022 को शुरू होगी और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचे जाने की तैयारी है। भारत, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल में ये जल्द उपलब्ध होगी, जबकि अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ये एसयूवी 2023 में दस्तक देगी।