महिंद्रा ऑटो ने दिसंबर 2025 में बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कंपनी ने कुल 86,090 गाड़ियां बेचीं, जिसमें निर्यात भी शामिल है। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। महिंद्रा ने यूटिलिटी वीइकल (SUV) के साथ ही लाइट कॉमर्शियल वीइकल (LCV), दोनों सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन किया। महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ नलिनिकांत गोलागुंटा ने कहा कि कैलेंडर ईयर 2025 का अंत एक सकारात्मक नोट पर हुआ है, जिसमें महिंद्रा ने एसयूवी और एलसीवी, दोनों में अब तक के सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े दर्ज कराए हैं।
महिंद्रा की एसयूवी की बंपर बिक्री
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने साल 2025 के आखिरी महीने, यानी दिसंबर में घरेलू बाजार में एसयूवी की 50,946 यूनिट्स बेचीं और यह आंकड़ा सालाना तौर पर बिक्री में 23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। वहीं, लाइट कॉमर्शियल वीइकल सेगमेंट में भी कंपनी ने कमाल किया। घरेलू बाजार में पिछले महीने 24,786 एलसीवी बिकीं, जो पिछले साल दिसंबर की तुलना में 34 फीसदी ज्यादा हैं। हालांकि, एक्सपोर्ट के मामले में महिंद्रा बीते दिसंबर 2025 में थोड़ी बैकफुट पर चली गई और कुल 2820 गाड़ियां निर्यात कीं, जो कि दिसंबर 2024 की 3092 यूनिट के मुकाबले 9 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ है। इन आंकड़ों से साफ है कि महिंद्रा की अलग-अलग गाड़िंयां ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हैं।
अच्छे नोट पर खत्म हुआ साल 2025
महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ नलिनिकांत गोलागुंटा ने कंपनी की इस उपलब्धि पर कहा कि सभी को नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! कैलेंडर वर्ष 2025 का अंत एक सकारात्मक नोट पर हुआ है, जिसमें महिंद्रा ने SUV और LCV दोनों में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है। यह बयान कंपनी की सफलता को दर्शाता है।
अगले हफ्ते आ रही है XUV 7XO
इन सबके बीच आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा साल 2026 की धमाकेदार शुरुआत करने जा रही है और आगामी 5 जनवरी को अपनी सबसे खास एसयूवी एक्सयूवी 700 का फेसलिफ्ट मॉडल एक्सयूवी 7एक्सओ लॉन्च करने जा रही है। यह एसयूवी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा की स्थिति और प्रीमियम बनाएगी। बाद बाकी आने वाले समय में स्कॉर्पियो-एन फेसलिफ्ट भी आएगी। फिलहाल इंडियन मार्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्कॉर्पियो सीरीज और थार सीरीज के साथ ही बोलेरो सीरीज और एक्सयूवी 3एक्सओ की अच्छी बिक्री होती है।














































