हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी ने निर्मल सिंह मलड़ी को चुनावी मैदान में उतारा, हलोपा से कालांवाली विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं निर्मल, कॉपरेटिव बैंक में सेवादार की नौकरी करते थे निर्मल मलड़ी, लोक गायक भी, देखिये क्या है निर्मल मलड़ी का सिरसा विजन, गुरुद्वारा में अरदास करने के बाद शुरू किया चुनाव प्रचार, चरणजीत सिंह रोड़ी ने जो वादे यहां के लोगों से किये थे, उसमे वो पूरा नहीं उतरे, दिग्गजों के बीच सब्जीवाले के बेटे को चुनेगी जनता, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट पंकज कुमार।




































